हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लगाई- एयरक्राफ्ट से टकराया पक्षी

हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लगाई- एयरक्राफ्ट से टकराया पक्षी

नई दिल्ली। राजधानी स्थित एयरपोर्ट पर दुबई के लिए उड़ान भर रहे एयरक्राफ्ट के टेकऑफ करते ही उससे एक पक्षी टकरा गया। घटना होते ही एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लागू कर दी गई है।

शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित एयरपोर्ट से दुबई के लिए उड़ान भर रहे एयरक्राफ्ट से पक्षी टकरा गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब फेडेक्स एयरक्राफ्ट टेक ऑफ करते हुए उड़ान भर रहा था। जैसे ही विमान ने टेक ऑफ किया वैसे ही उससे एक पक्षी टकरा गया।

एयरपोर्ट पर हादसा होते ही समूचे इलाके में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। पुलिस एवं अन्य टीमें जानकारी मिलते ही घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ी है।। मामले की विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top