इमरजेंसी ब्रेक नहीं आए काम- डीआरएम की स्पेशल ट्रेन ले गई 45 भेड़ की जान

इमरजेंसी ब्रेक नहीं आए काम- डीआरएम की स्पेशल ट्रेन ले गई 45 भेड़ की जान

शामली। दिल्ली-शामली और सहारनपुर रेल मार्ग का निरीक्षण करने के लिए निकले डीआरएम की स्पेशल ट्रेन की चपेट में आकर 45 भेड़ों की मौत हो गई है। स्पेशल ट्रेन में सवार होकर डीआरएम दिल्ली से सहारनपुर तक रेल मार्ग का निरीक्षण करने के लिए निकले थे। पीड़ित पशु पालक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

शुक्रवार को जनपद शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव कैड़ी के रहने वाले अरविंद ने थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि बुधवार को गांव भैंसवाल निवासी रिश्तेदार सचिन के साथ वह किरोड़ी गांव के जंगल में तकरीबन 150 से अधिक भेड़ों को चारा खिलाने के लिए गया था। घास चऱते चरते भेड़ों का झुंड रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया।

उसी समय शामली की ओर से चलकर सहारनपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से उनकी 45 भेड़ों की मौत हो गई। जिस रेलगाड़ी से यह हादसा हुआ है उसमें सवार होकर दिल्ली मंडल के डीआर एम पी गर्ग रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करने के लिए निकले थे। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त डीआरएम की स्पेशल ट्रेन की रफ्तार तकरीबन 100 किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी रेलवे ट्रैक पर भेड़ों के आने पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए। लेकिन इसके बावजूद 45 भेड ट्रेन की चपेट में आ गई है। पीड़ित ने तहरीर में बताया है कि भेड़ों की मौत से उसे तकरीबन 400000 रूपये का नुकसान हुआ है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि पशु पालक की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर इत्तेफाकिया में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top