बहरीन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट की कोचिंग एयरपोर्ट पर इमरजेंसी....

कोचीन। बहरीन के लिए यात्रियों को लेकर कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को वापस बुलाते हुए एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है, फिलहाल विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित होना बताए गए हैं।
मंगलवार को केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद बहरीन के लिए रवाना हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण वापस बुला लिया गया।
बताया जा रहा है कि फ्लाइट के टायर में आई खराबी के कारण वापस बुलाई गई फ्लाइट की कोचिंग एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान में सवार सभी यात्री फिलहाल सुरक्षित होना बताए गए हैं।
बताया जा रहा है कि फ्लाइट के टेक ऑफ करने के बाद टायर में खराबी होने की जानकारी सामने आई थी, जिसके बाद उड़ान भर चुके फ्लाइट को वापस बुलाने का प्रबंधन की ओर से फैसला लिया गया है।