घास काटने गई महिलाओं पर हाथी का हमला- एक की मौत, चार घायल

घास काटने गई महिलाओं पर हाथी का हमला- एक की मौत, चार घायल

कोटद्वार। घर में पाले गए पशुओं के लिए चारा काटने जंगल गई महिलाओं के ऊपर हाथी ने हमला बोल दिया। हाथी के हमले की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य महिलाओं को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को कोटद्वार स्थित लैंसडाउन वन प्रभाग क्षेत्र की 5 महिलाएं पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जंगल में गई थी। इसी दौरान कक्ष संख्या 5 में मवेशियों के लिए चारा लेने गई महिलाओं पर हाथी ने हमला बोल दिया। हाथी के हमले की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई जबकि चार गंभीर घायल महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हाथी की धमक से बुरी तरह परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।

Next Story
epmty
epmty
Top