करंट लगने से मिस्त्री की मौत, एक घायल- शोकाकुल परिवार

करंट लगने से मिस्त्री की मौत, एक घायल- शोकाकुल परिवार

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को अपने साढू के घर टीन शैड डालने गए युवक की करंट लगने से मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कादरी गेट निवासी भरत बाथम (40) टीन शेड डालने का मिस्त्री था और फतेहगढ कोतवाली क्षेत्र मे नेकपुर चौरासी निवासी अपने साढू मुकेश के यहां टीन शैड डालने पहुंचा था।


उसने जैसे ही टीन तख्ते डालने शुरु किए कि करंट आने से भरत चिपक गया जिसे बचाने के लिए उसके साढू मुकेश वाथम ने उसे जैसे ही छुआ तो वह भी झुलस,कर,घायल हो गया।

परिजन दोनों को डॉक्टर राम मनोहर,लोहिया अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने भरत को मृत घोषित कर दिया।https://youtu.be/7BlH2hXvfBs

Next Story
epmty
epmty
Top