बरसात के मौसम में विद्युत कार्मिक विशेष सजगता बरतें- आशीष गोयल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस समय भारी बारिश को देखते हुये विद्युत वितरण में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी विशेष सजगता बरतें। यह निर्देश उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डा0 आशीष कुमार गोयल ने दिये।
आज शक्ति भवन में विद्युत आपूर्ति सम्बन्धी समीक्षा में उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश के कारण अनेक स्थानों पर जलभराव की सूचना प्राप्त हो रही है। ऐसे मौसम में विद्युत लाइनों, खम्भों, ट्रांसफार्मर एवं अन्य उपकरणों आदि की क्षतिग्रस्तता बढ़ जाती है। मौसम विभाग ने 12 सितम्बर तक बारिश की सम्भावना व्यक्त की है। ऐसी स्थिति में विद्युत आपूर्ति सामान्य रहे और स्थानीय विद्युत दोषों को कम से कम समय में ठीक कर लिया जाये इसके लिये विद्युत अधिकारियों एवं कार्मिकों को विशेष सतर्कता बरतनी है।
अध्यक्ष ने कहा है कि अनुरक्षण कार्यों में भी सुरक्षा के साथ पूरी सावधानी बरती जाये। सुरक्षा मानकों का शत प्रतिशत पालन हो। सभी अनुरक्षण कार्य आवश्यक उपकरणों का प्रयोग करने के बाद ही करें। उन्होंनेे कहा है कि 1912 टोल फ्री नम्बर पर सप्लाई तथा क्षतिग्रस्त परिवर्तकों के बदलने से सम्बन्धित शिकायतों का भी तत्परता से निस्तारण कराया जाये। जहॉ विद्युत बाधित हो वहॉ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को तथा मीडिया कार्मियों को यथा सम्भव अवगत करा दिया जाये कि कब तक विद्युत फाल्ट ठीक करके विद्युत सामान्य होने की सम्भावना है।
अध्यक्ष ने कहा है कि विद्युत वितरण में कार्यरत कार्मिक अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर लें, जिससे जलभराव या अन्य कारणों से होने वाली विद्युत दुर्घटनाओं से बचा जा सके साथ ही विद्युत आपूर्ति भी सामान्य रहे। अध्यक्ष ने जनता से भी आग्रह किया है कि स्पर्शाघात से बचने के लिये यह सबसे ज्यादा सजग रहने का समय है इसलिये बिजली के खम्भें, ट्रान्सफार्मर एवं उसकी जाली, लोहे के दरवाजे तथा लोहे की किसी भी वस्तु जहॉ बिजली उतर सकती हैै वहॉ सावधानी बरतें।