ट्रैक्टर ट्राली में उतरा करंट ले गया 2 किसानों की जान- एक गंभीर

ट्रैक्टर ट्राली में उतरा करंट ले गया 2 किसानों की जान- एक गंभीर

मैनपुरी। ट्रैक्टर ट्रॉली में लदी मक्का को हाइड्रोलिक के माध्यम से नीचे गिराते समय हाई टेंशन लाइन से टकराई ट्राली के जरिए उतरे करंट की चपेट में आकर 3 किसान बुरी तरह से झुलस गए। जिनमें से 2 किसानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया है।


शनिवार को मैनपुरी जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में हुए एक बड़े हादसे में 2 किसानों की जान चली गई है। गंभीर रूप से घायल हुए एक किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों किसान खेत में पड़ी मक्का को सुखाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर धूप में फैलाने के लिए लाए थे। जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली को हाइड्रोलिक के जरिए ऊपर उठाया गया तो ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार हाइड्रोलिक से टच हो गया। जिससे पूरी ट्रैक्टर ट्रॉली में करंट उतर आया और तीनों किसान बुरी तरह से झुलस गए।


मौके पर मची की पुकार को सुनकर दौड़े लोगों ने किसी तरह से विद्युत विभाग के अफसरों को सूचना देते हुए लाइन को बंद कराया। गंभीर रूप से घायल हुए तीनों किसान अस्पताल ले जाए गए। जहां चिकित्सकों ने बुरी तरह से झुलसे 2 किसानों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों किसानों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top