इधर इलेक्शन की घोषणा उधर इस पार्टी के विधायको ने लगाई इस्तीफों की झड़ी

इधर इलेक्शन की घोषणा उधर इस पार्टी के विधायको ने लगाई इस्तीफों की झड़ी

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कल ही हरियाणा राज्य में चुनाव का ऐलान किया था तब से जजपा पार्टी में विधायकों ने एक के बाद एक इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। कल से अब तक चार विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

गौरतलब है कि हरियाणा की जननायक जनता पार्टी के पतन की शुरुआत लोकसभा चुनाव से पहले ही हो चुकी थी। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद जजपा में लगातार इस्तीफा का सिलसिला जारी था। इसी बीच चुनाव आयोग ने कल प्रेस कांफ्रेंस करके हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव कराने का ऐलान कर दिया। इस ऐलान के बाद से जननायक जनता पार्टी और उसके मुखिया दुष्यंत चौटाला को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं।

जजपा पार्टी के चार विधायकों अनूप धानक , रामकरण काला , ईश्वर सिंह और देवेंद्र बबली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। लगातार चार विधायकों के पार्टी छोड़ने से जननायक जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जिन चार विधायकों ने पार्टी को अलविदा कहा है उनमें से अनूप धानक और देवेंद्र बबली हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। इस्तीफा देने वाले चार विधायकों में अनूप धानक उकलाना सीट से, देवेंद्र बबली टोहाना विधानसभा सीट से, रामकरण काला शाहाबाद सीट से तथा चौधरी ईश्वर सिंह गोहना चीका विधानसभा सीट से विधायक थे।


epmty
epmty
Top