चुनाव का शेड्यूल वायरल बोला चुनाव आयोग- हम व्हाट्सएप से नहीं प्रेस...

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म में शामिल हो चुके व्हाट्सएप पर चुनाव आयोग का एक लेटर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया गया है कि इस साल लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को होगा। इलेक्शन कमिशन की ओर से वायरल हो रहे इस शेड्यूल को लेकर कहा गया है कि चुनाव आयोग द्वारा इलेक्शन शेड्यूल की घोषणा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से की जाती है। टेक्स्ट अथवा व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से चुनाव आयोग कभी भी इलेक्शन का ऐलान नहीं करता है।
दरअसल सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर एक लेटर वायरल हो रहा है। इलेक्शन कमीशन का होना बताई जा रहे इस लेटर में दावा किया गया है कि इस साल लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को होंगे। व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे इलेक्शन शेड्यूल को लेकर चुनाव आयोग ने कहा है कि व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा लेटर फर्जी है।
इलेक्शन कमिशन की ओर से एक्स पर लिखा गया है कि व्हाट्सएप पर #LokSabhaElections2024के शेड्यूल के बारे में एक फर्जी मैसेज शेयर किया जा रहा है इलेक्शन कमिशन की ओर से कहा गया है कि आयोग द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से हमेशा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया जाता है। आयोग ने #VerifyBeforeYouAmplifyलिखकर पब्लिक से अपील की है कि जनता को मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले फैक्ट्स को वेरीफाई करना चाहिए।