जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव-4 देवियों में होगा जोरदार मुकाबला
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन प्रक्रिया में रोचक चुनाव की नींव रखी गई है। जिसके चलते 4 देवियों के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला होने के आसार लगाए जा रहे हैं।
शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया के तहत समाजवादी पार्टी के अलावा अपना दल एस और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी तथा भाजपा की जिला पंचायत सदस्य द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन जमा कराया गया है। सभी नामांकन पत्र जांच में खरे उतरे हैं। भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज नीलम सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकने मैदान में उतरी हैं। अपना दल एस से मैदान में उतर रहीं रीता पटेल पार्टी के जिला महासचिव राकेश पटेल की पत्नी हैं। रीता पटेल अपने पति के साथ सात वर्ष से अपना दल एस में सक्रिय रही हैं। मड़ियाहूं से विधायक डा. लीना तिवारी ने अपना दल एस और भाजपा की गठबंधन की प्रत्याशी रीता पटेल के नाम की घोषणा की। रीता पटेल ने मडियाहूं के वार्ड नम्बर 59 के चुनाव जीता है।
जौनपुर में समाजवादी पार्टी ने डॉक्टर जितेंद्र यादव की पत्नी निशी यादव के सहारे जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी की है। 1995 में आखिरी बार भाजपा ने यहां जीत दर्ज की थी। नामांकन के लिए निशी यादव ने बुधवार को ही दो सेट में पर्चा खरीद लिया था। भाजपा के कई लोग टिकट की दावेदारी में लगे थे लेकिन यह सीट अपना दल एस के खाते में चली गई। ऐसे में भाजपा से टिकट की मजबूत दावेदार नीलम सिंह भी मैदान में उतर गई। वहीं बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने भी पर्चा भर दिया है।