चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन- बंगाल में अब संजय मुखर्जी को DGP की कमान

चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन- बंगाल में अब संजय मुखर्जी को DGP की कमान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के प्रयासों में लगे इलेक्शन कमिशन की ओर से अब डीजीपी के पद के लिए संजय मुखर्जी के नाम पर मोहर लगाई गई है। नए डीजीपी नियुक्त किए गए आईपीएस संजय मुखर्जी को आज ही शाम तक पदभार संभाल लेने का निर्देश दिया गया है।

मंगलवार को पश्चिम बंगाल में पुलिस प्रमुख यानी डीजीपी के पद के लिए चुनाव आयोग द्वारा आईपीएस संजय मुखर्जी के नाम पर अपनी मोहर लगाई गई है। इलेक्शन आयोग की ओर से डीजीपी नियुक्त किए गए आईपीएस संजय मुखर्जी को आज शाम तक ही अपना पदभार संभाल लेने का निर्देश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इलेक्शन कमीशन ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी रहे राजीव कुमार को हटाने के बाद राज्य सरकार से नई डीजीपी के लिए तीन नाम मांगे थे, जिसमें पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से आईपीएस विवेक सहाय, संजय मुखर्जी एवं राजेश कुमार का नाम इलेक्शन कमीशन को दिया गया था।

एक दिन के लिए अंतरिम डीजीपी के तौर पर इलेक्शन आयोग द्वारा विवेक सहायक को नियुक्ति दी गई थी। लेकिन एक दिन बाद ही यानी आज मंगलवार को इलेक्शन कमीशन ने संजय मुखर्जी के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

epmty
epmty
Top