बोल चुनाव आयोग- इलेक्शन में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों पर लगेगा GPS

बोल चुनाव आयोग- इलेक्शन में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों पर लगेगा GPS

नई दिल्ली। इलेक्शन कमिशन ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाली सभी गाड़ियों में जीपीएस लगवाने का फैसला किया है, जिससे कि इलेक्शन में लगी गाड़ियों को ट्रैक किया जा सके।

मंगलवार को चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल की जा रही गाड़ियों में चुनाव ड्यूटी में लगे लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जीपीएस लगवाया जाएगा, जिससे ईवीएम समेत पोलिंग संबंधी मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी।

चुनाव आयोग का कहना है कि इलेक्शन में लगी गाड़ियों में जीपीएस लगवाने से यह भी सुनिश्चित हो सकेगा कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम ले जाते वक्त भी उनके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।

चुनाव आयोग ने इसे लेकर प्रशासन को कड़े निर्देश जारी करते हुए स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी अर्नब चटर्जी को जॉइंट चीफ इलेक्टोरल अफसर नियुक्त किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top