बुजुर्ग मां-बाप को पीटकर घर से निकाला-कमिश्नर ने बेटे बहू को भेजा जेल

बुजुर्ग मां-बाप को पीटकर घर से निकाला-कमिश्नर ने बेटे बहू को भेजा जेल

कानपुर। बेटे और बहू ने सामाजिक रिश्तो को शर्मसार करते हुए 70 वर्षीय बुजुर्ग मां-बाप को पीटकर घर से निकाल दिया। रोते बिलखते चौकी पर पहुंचे दंपत्ति की जब इंचार्ज से लेकर डीसीपी तक किसी ने मदद नहीं की तो उन्होंने उम्मीद के साथ पुलिस कमिश्नर से दुहाई लगाई। बेटे बहू की करतूत को सुनकर भड़के पुलिस कमिश्नर ने फोर्स के साथ दंपत्ति के घर पहुंचकर बेटे बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

महानगर के जेजे कॉलोनी जाजमऊ में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग अनिल कुमार शर्मा और उनकी पत्नी कृष्णा देवी को बेटे बहू ने घर में जरूरत ना समझते हुए मारपीटकर घर से निकाल दिया। बेटे बहू के दुर्व्यवहार और मारपीट का शिकार हुए बुजुर्ग दंपत्ति ने पुलिस चौकी और उसके बाद थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। लेकिन किसी ने उनकी पीड़ा नहीं सुनी। डीसीपी ईस्ट के पास पहुंचकर दंपत्ति ने बेटे बहू के खिलाफ कार्यवाही की मांग की तो वहां भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद सोमवार को न्याय की उम्मीद में दोनों पति पत्नी पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। पति पत्नी इतने बुजुर्ग थे कि वह ठीक से चल फिर भी नहीं पा रहे थे। ऐसे बुजुर्गों के साथ बेटे बहू का बुरा सलूक देखकर पुलिस कमिश्नर बुरी तरह से भड़क उठे और वह खुद बुजुर्ग दंपत्ति को अपनी गाड़ी में बैठा कर पुलिस फोर्स के साथ उनके घर पहुंचे। पुलिस ने घर में मौजूद बेटे अभिषेक और उसकी बहू मनीषा को हिरासत में ले लिया। इसके बाद बुजुर्ग की तहरीर पर बेटे व बहू के खिलाफ चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया। हालांकि एफआईआर मारपीट की धाराओं में हुई थी। लेकिन बेटे और बहू की करतूतों को देखते हुए पुलिस द्वारा जमानत नहीं दी गई और दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top