वोट देने पहुंचे बुजुर्ग की मौत- दरोगा समेत तीन पुलिस वाले बेहोश

वोट देने पहुंचे बुजुर्ग की मौत- दरोगा समेत तीन पुलिस वाले बेहोश

लखनऊ। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत सातवें और अंतिम चरण के मतदान के तहत उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर हो रही वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ पर वोट देने के लिए पहुंचे बुजुर्ग की मौत हो गई है। उधर एक अन्य इलाके में गर्मी की चपेट में आए दरोगा समेत तीन पुलिस कुर्मी बेहोश हो गए हैं।

शनिवार को उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान का काम चल रहा है। मतदाता जहां अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए देश के भविष्य का चुनाव कर रहे हैं, वही सुरक्षा के लिए लगाए गए पुलिस के जवान पोलिंग बूथ पर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत बलिया में बनाए गए पोलिंग बूथ पर पहुंचे बुजुर्ग की मौत हो गई है। मतदान करने के लिए लाइन में लगा बुजुर्ग अचानक से जमीन पर गिर पड़ा। जब तक उठाकर बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता, उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों का कहना है कि पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग की मौत गर्मी की वजह से हुई है।।

उधर गाजीपुर में गर्मी की मार से बुरी तरह बेहाल हुए दरोगा समेत तीन पुलिस बेहोश हो गए हैं। तीन पुलिस कर्मियों के बेहोश होते ही मौके पर अफरा तफरी सी मच गई। तुरंत गर्मी की चपेट में आकर बेहोश हुए तीनों पुलिस कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों का ट्रीटमेंट चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top