रंग लाये शहर विधायक के प्रयास- मिली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की मंजूरी

सहारनपुर। शहर विधायक की ओर से की गई डिमांड के बाद प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे दिव्य भव्य महाकुंभ में सहारनपुर से श्रद्धालुओं के जाने के लिए रेलवे की ओर से कुंभ स्पेशल ट्रेन की मंजूरी दे दी गई है।
रेल विभाग ने प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 में सहारनपुर से चलकर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की स्वीकृति दे दी है।
शहर विधायक राजीव गुंबर की ओर से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग करते हुए दो दिन पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को चिट्ठी लिखी गई थी और इस बाबत शहर विधायक ने रेल मंत्री से दूरभाष पर वार्ता भी की थी।
शहर विधायक की पहल पर रेलवे की ओर से मंजूर की गई कुंभ स्पेशल ट्रेन 8 फरवरी की रात 9:00 बजे सहारनपुर से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगी और 9 फरवरी को यह स्पेशल ट्रेन लौटकर वापस सहारनपुर आएगी।