चार धाम यात्रा में उमड़ी भीड़ के रेले का इफेक्ट- रजिस्ट्रेशन खुलने...

चार धाम यात्रा में उमड़ी भीड़ के रेले का इफेक्ट- रजिस्ट्रेशन खुलने...

देहरादून। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा के दौरान भारी भीड़ का रैला उमड पड़ने की वजह से प्रशासन की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक बंद रहेंगे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखकर आगे का फैसला लिया जाएगा।

मंगलवार को उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के दौरान उमड पड़ी भारी भीड़ को देखते हुए आगामी 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद रखने का ऐलान किया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 20 मई को चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर की गई समीक्षा बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि श्रद्धालुओं की संख्या को देखकर 31 मई के बाद की स्थिति को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित करने के लिए टूर ऑपरेटर को एडवाइजरी जारी करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा 10 मई को शुरू होने के बाद से ही चारों धामों पर क्षमता से अधिक श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंच रहे हैं। यात्रा शुरू होने के केवल 10 दिनों के भीतर 26 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धाम के दर्शन कर चुके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top