लॉकडाउन का असर- सड़कों से लेकर गांव तक पसरा सन्नाटा

लॉकडाउन का असर- सड़कों से लेकर गांव तक पसरा सन्नाटा

बस्ती । उत्तर प्रदेश मे बस्ती मण्डल के तीनो जिलो बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर मे रविवार सम्पूर्ण लॉकडाउन को लेकर सन्नाटा छाया है ।

कोरोना वायरस को लेकर लोग सर्तकता भी बरत रहे हैं। पुलिस अपने-अपने क्षेत्रो मे गश्त कर रही है। पंचायत चुनाव का कार्यक्रम कोविड-19 के निमयो का पालन करते हुए कराया जा रहा है।

रविवार को आधिकारिक सूत्रो ने यहां कहा कि मण्डल के बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर जिले मे कोविड-19 के नियमो का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। सम्पूर्ण लॉकडाउन का असर पूरा दिख रहा है। शहर से लेकर गांवो तथा सड़को पर सन्नाटा छा गया है ।

पंचायत चुनाव भी चरम पर है । पंचायत चुनाव के कार्यक्रम को कोविड-19 के नियमो के तहत कराया जा रहा है सिद्वार्थनगर जिले मे आज प्रत्याशियो को चुनाव चिन्ह बांटा जायेगा जिसके लिए कोविड-19 के नियमो के तहत सैनिटाइज,मास्क का पूरा ध्यान रखा गया है। नगर क्षेत्र मे प्रमुख चौराहो पर लाउडस्पीकर से कोविड-19 तथा सम्पूर्ण लाकडाउन का पालन करने के लिए ध्वनि प्रसारित कराया जा रहा है।

बस्ती जिले मे नामांकन के दौरान नामांकन परिसर को पूरा सैनिटाइज कराया गया है,हर आने जाने वाले व्यक्तियो का पुलिस नाम पूछ कर रजिस्टर में दर्ज कर रही है। बस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अपराधियो के विरूद्व अभियान चला रही है तथा कोविड-19 के नियमो का पालन करने के लिए पूरी जानकारी भी दे रही है। सिद्वार्थनगर के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत ने बताया है कि कोरोना कफ्र्यू का अनुपालन पूरी तरह से कराया जा रहा है पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस बल पूरी तरह से सर्तक है सम्पूर्ण लाकडाउन को लेकर आवश्यक कार्य छोड़ कर कोई भी कार्य नही हो रहा है ।सभी लोग लाकडाउन के नियमो का कड़ाई से पालन कर रहे है।













Next Story
epmty
epmty
Top