बिपरजॉय का असर- नोएडा गाजियाबाद में तेज बारिश- खूब चली हवाएं

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में बिपरजॉय तूफान ने अपना असर दिखाते हुए गाजियाबाद एवं नोएडा में मूसलाधार बारिश से लोगों को भिगोते हुए कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है। कई शहरों में बादल छाए रहने के बीच लखनऊ में भी बूंदाबांदी हुई है।
सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद एवं नोएडा में तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिला है। दोनों ही मेट्रो सिटी में मूसलाधार बारिश हुई। सवेरे भारी गर्मी के बीच आसमान में छाए बादलों ने जब बरसना शुरू किया तो काफी समय तक बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया।
इस दौरान तकरीबन 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने बारिश की रफ्तार को और अधिक तेज कर दिया। मूसलाधार बारिश से निचले इलाके के मोहल्ले और बस्तियां तो जलमग्न हुए ही हैं साथ ही बाजारों में भी नालों की सफाई नहीं होने के चलते पानी भर गया है।
बताया जा रहा है कि साइक्लोन की वजह से अभी उत्तर प्रदेश के 34 जनपदों में आज बारिश हो सकती है। इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जारी किया गया है। कई अन्य शहरों में फिलहाल बादल छाए हुए हैं और राजधानी लखनऊ में भी बूंदाबांदी हुई है। यदि पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो मौसम विभाग के मुताबिक यहां के कई जनपदों में लोगों को आज भी हीटवेव का सामना करना पड़ेगा।