भारत बंद का सिपाही भर्ती पर असर प्रश्न पत्र ले जा रहे मजिस्ट्रेट को...

भारत बंद का सिपाही भर्ती पर असर प्रश्न पत्र ले जा रहे मजिस्ट्रेट को...
  • whatsapp
  • Telegram

पटना। एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में दलित संगठनों की ओर से बुलाए गए बंद का सिपाही भर्ती परीक्षा पर असर देखने को मिला है। कई जनपदों में सिपाही अभ्यर्थी आवागमन बाधित होने की वजह से समय पर परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच पाए हैं। उधर प्रश्न पत्र ले जा रहे मजिस्ट्रेट को भीड़ ने रोक कर उन्हें केंद्र पर प्रश्न पत्र नहीं ले जाने दिए।

बुधवार को भारत बंद के आह्वान पर सड़कों पर कब्जा किए बैठे लोगों की वजह से राज्य में सिपाही भर्ती परीक्षा पर बड़ा असर पड़ा है। जानकारी मिल रही है कि जिला आपूर्ति अधिकारी एवं वैशाली जनपद के साइबर थाना अध्यक्ष द्वारा दो परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लेकर जाना था, लेकिन भारत बंद के समर्थकों द्वारा सादुल्लापुर में बांस और बल्लियां लगाकर सड़क को बाधित करते हुए यातायात को ठप कर दिया था। मौके पर पहुंचे जिला आपूर्ति अधिकारी बंद समर्थकों से वहां से निकलने देने की अपील करती रही लेकिन हवाला दिए जाने के बावजूद बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे लोगों ने उन्हें नहीं जाने दिया। बाद में जिला आपूर्ति अधिकारी दूसरे रास्ते से सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लेकर परीक्षा केंद्र की तरफ रवाना हुए। उधर सिपाही भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने बंद को लेकर अपना विरोध जताते हुए कहा है कि बंद के चलते हमारे साथी जहां-तहां फंसे हुए हैं। केंद्रीय चयन परिषद को आज की परीक्षा भारत बंद की वजह से रद्द करते हुए परीक्षा की दूसरी तिथि घोषित करनी चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top