बिरादरी के उत्थान के लिए शिक्षा बहुत अहमः हंसराज हंस

नई दिल्ली। यूं तो समाज के सभी लोग स्वयं को आगे रखने के लिए वक्त-वक्त पर कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं। वहीं, मुस्लिम समाज में एक मीर मिरासी बिरादरी है, जिसमें कई संगठन होते हुए भी, समाज आज तक आगे नहीं बढ़ सका। इसी को देखते हुए दिल्ली के निजामुद्दीन में मौजूद गालिब एकेडमी में काफिला मीर का उद्घाटन व परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संगीतकार व सांसद हंसराज हंस, सांसद मौहम्मद सादिक, फिरोज खान पूर्व राज्य मंत्री राजस्थान उपस्थित हुए। अतिथि के तौर पर मौहम्मद इरफान मीर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूरे भाई मीर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मौहम्मद वक्कास मीर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट मौ. आरिफ मीर, रानू मीर राष्ट्रीय प्रवक्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जमीर अली मीर व दिलशाद खान मीर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काफिला-ए-मीर के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक मीर ने की। इस मौके पर मीर बिरादरी के सांसद व पंजाब से आए मौहम्मद सादिक ने कई मुद्दों को उठाया। बिरादरी के लिए आयोग का गठन, बिरादरी को पिछड़े वर्ग में स्पेशल कोटा देने, वैवाहिक भवन बनवाने व स्कूल की मांग की गई। हंसराज हंस ने कहा कि संगीत ऐसी दुनिया है, जहां बहुत कुछ मिलता है।
उन्होंने कहा कि यह बिरादरी जहीन है, लेकिन किसी वजह से पिछड़ गई है। उन्होंने कहा कि बिरादरी के उत्थान के लिए उनसे जो कुछ हो सकेगा, वे करेंगे। उन्होंने अपनी सांसद निधि से फंड देने का भी ऐलान किया मौहम्मद सादिक सांसद ने कहा कि हमारी बिरादरी दिमाग से जहीन है, लेकिन शिक्षा न होने की वजह से पिछड़ गई है। उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षा पर विशेष जोर देना होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक मीर ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि बिरादरी की तरक्की के लिए कार्य करना है और संगठन को गांव से लेकर शहर तक मजबूत करना है। इस मौके पर एडवोकेट मौहम्मद आरिफ मीर, दिलशाद खान मीर, एडवोकेट चांद मियां, एडवोकेट अख्तर हुसैन मीर, पंजाब से राजेन्द्र बिट्टू उर्फ यामीन, रतलाम से आबिद हुसैन मीर, हरियाणा से हाजी समीर छारिया, चंडीगढ़ से नीले खान मीर, डॉ. रईस मीर, बबलू मीर, महिला विंग से रबीना मीर, सायरा कालेट आदि मौजूद रहे।