शिक्षा विभाग ने मांगी थी स्कूल के टॉयलेट की फोटो- BEO ने भेजी अपनी...

मुजफ्फरपुर। शिक्षा विभाग ने स्कूल के टॉयलेट की फोटो मांगी थी परंतु बीईओ ने अपनी फोटो खींचकर शिक्षा महकमें को भेज दी। इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए शिक्षा विभाग के निदेशक ने अब बीईओ को नोटिस जारी कर उनका स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले में बीईओ के साथ हेड मास्टर से भी जवाब तलब किया गया।
दरअसल शिक्षा विभाग की ओर से उच्च माध्यमिक विद्यालय धनौर कटरा एवं न्यू प्राथमिक विद्यालय भारत नगर दकओला गायघाट के टॉयलेट की फोटो मांगी गई थी। 29 सितंबर को बीईओ ने शिक्षा विभाग के आदेशों का पालन करते हुए स्कूल के टॉयलेट की बजाय खुद की फोटो भेज दी। निदेशक द्वारा दोनों ही विद्यालयों की पीटी पर आपत्ति व्यक्त की है।
दरअसल उच्च प्राथमिक विद्यालय धनौर के स्कूल कोष में 40 लाख रुपए बकाया है, वहां का शौचालय बिना टाइल्स का है और उसमें कोई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है। विद्यालय परिसर भी गंदा पड़ा हुआ है और विद्यालय का पिछले काफी समय से रंग रोगन भी नहीं कराया गया है। जबकि इस बाबत शिक्षा विभाग की ओर से 3 महीने पहले ही आदेश जारी किए जा चुके हैं।
शिक्षा विभाग के निदेशक में बीईओ की इस कारगुजारी पर गहरी नाराजगी जताते हुए उन्हें नोटिस जारी कर इस बाबत उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। कटरा बीईओ के साथ ही हेड मास्टर से भी शिक्षा विभाग द्वारा जवाब तलब किया गया है।
