बड़े नेता के करीबी के घर ED की रेड- मिले करोड़ों रुपए, 39 KG सोने हीरे..

बड़े नेता के करीबी के घर ED की रेड- मिले करोड़ों रुपए, 39 KG सोने हीरे..

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुुुप्रीमों के करीबी और दल के कोषाध्यक्ष रहे नेता के घर की गई छापामार कार्यवाही में एक करोड रुपए की नगदी तथा 39 किलो वजन के सोने एवं हीरे के जेवरात बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत तकरीबन 25 करोड रुपए होना बताई जा रही है। शरद पवार के करीबी के घर से मिली अकूत संपत्ति को ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है।

मनी लांड्रिंग एवं बैंकों के साथ की गई धोखाधड़ी के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बीते शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे ईश्वर लाल जैन और उनके परिवार तथा उनसे जुड़ी कंपनियों के परिसरों पर छापामार कार्यवाही का काम शुरू किया गया था।


रविवार को खत्म हुई रेड के बाद मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने एनसीपी के पूर्व कोषाध्यक्ष ईश्वर लाल जैन एवं उनके परिवार तथा उनसे जुड़ी कंपनियों के परिसरों को खंगालने के दौरान तकरीबन 1.1 करोड रुपए की नगदी और 39 किलोग्राम सोने एवं हीरे के आभूषण बरामद किए हैं जिनकी कीमत तकरीबन 250000000 रूपये होना बताई जा रही है। राजनेता के घर से बरामद हुई नगदी और सोने हीरे के आभूषणों को ईडी द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया के करीबी के ठिकानों पर हुई इस छापामार कार्यवाही और उसमें बरामद हुई करोडों की नकदी और पच्चीस करोड के सोने व हीरे के जेवरातों के बाद अब राजनैतिक एवं कारोबारी हलकों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top