ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से ईडी की पूछताछ शुरू

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से ईडी की पूछताछ शुरू

रांची। झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम आज यहां ईडी कार्यालय पहुंचे हैं और कागजी कार्रवाई के बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है

ईडी मंत्री से टेंडर घोटाला मामले में पूछताछ कर रही है। ईडी ने टेंडर घोटाला मामले में मंत्री को समन जारी करते हुए मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया था।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने पिछले पांच मई को टेंडर कमीशन घोटाला मामले को लेकर आलम के निजी सचिव संजीव लाल सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने संजीव लाल के सहायक जहांगीर और बिल्डर मुन्ना सिंह के ठिकानों से कुल 35.23 करोड़ बरामद किये थे। इस मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए पांच मई की देर रात को आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद ईडी ने दोनों को कोर्ट में पेश किया और रिमांड पर लिया है।

वहीं, ईडी कार्यालय पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए आलम ने कहा कि वह कानून मानने वाले व्यक्ति हैं इसलिए आज वह ईडी कार्यालय पहले समन पर ही पहुंच गये हैं और ईडी के सारे सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top