ED की हेमंत सोरेन से पूछताछ - सडक पर उतरे कार्यकर्ता

ED की हेमंत सोरेन से पूछताछ - सडक पर उतरे कार्यकर्ता

रांची। कथित जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं। उधर एक विधायक मुख्यमंत्री से लिपटकर रोते हुए नजर आए हैं।

शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले सात समनों को दर किनार करने के बाद आज अपने आवास पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही पूछताछ का सामना कर रहे हैं। कथित जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची है।

मुख्यमंत्री की प्रवर्तन निदेशालय के सामने हो रही पेशी को लेकर रांची में तेज हुई सरगर्मियों के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरते हुए इस पूछताछ का विरोध कर रहे हैं। उधर जामताड़ा के विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लिपटकर खूब रोते हुए नजर आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कथित जमीन घोटाला मामले में आज की जा रही पूछताछ के पहले सात मर्तबा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजे गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री प्रवर्तन निदेशालय के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे।

epmty
epmty
Top