ED का एक्शन- लालू का करीबी राजद नेता गिरफ्तार- मनी लांड्रिंग का आरोप

नई दिल्ली। रेत की अवैध माइनिंग एवं मनी लांड्रिंग के आरोपी लालू यादव के करीबी राजद नेता को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। 8 घंटे की ईडी की छापेमारी में राजद नेता के घर से 2 करोड रुपए भी जब्त किए गए हैं।
रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो एवं बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के करीबी राजद नेता सुभाष यादव को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। राजद नेता सुभाष यादव की यह गिरफ्तारी रेत की अवैध माइनिंग एवं मनी लांड्रिंग के आरोपी को लेकर अंजाम दी गई है।
शनिवार को सुभाष यादव के आधा दर्जन के ठिकानों कानों पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापामार कार्यवाही शुरू की गई थी, लगातार 8 घंटे तक चली छापामार कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजद नेता के दानापुर स्थित आवास से 2 करोड रुपए भी जब्त किए गए थे।
8 घंटे की छापामार कार्यवाही के दौरान ईडी की टीम को रेत खनन, खरीद, सप्लाई और राजद नेता के बिजनेस पार्टनर होने से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इसके अलावा बैंक लाकर, पासबुक, विभिन्न वित्तीय संस्थानों में निवेश और ज्वेलरी समेत अन्य रिकार्ड भी प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने जप्त किए हैं।