सपा MLA पर ED का एक्शन- घर एवं कई ठिकानों पर पड़ा छापा
कानपुर। समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ एक्शन लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा विधायक के घर एवं कई अन्य ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की जा रही है। सपा एमएलए के भाई के घर को भी ईडी की टीमों द्वारा खंगाला जा रहा है। दोनों भाई आगजनी, गैंगस्टर एवं फर्जीवाडे के मामले में पहले से ही जेल की सलाखों में बंद है।
बृहस्पतिवार को कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के घर एवं उसके कई अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा छापा मारा गया है। कानपुर में इरफान के घर के बाहर भारत सरकार लिखी तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियां खड़ी हुई है।
विधायक के भाई रिजवान के घर को भी ईडी द्वारा छापा मार कार्यवाही करते हुए खंगाला जा रहा है। सवेरे जिस समय लोग ठीक से सोकर भी नहीं उठे थे उसी समय प्रवर्तन निदेशालय की टीमें समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के घर एवं अन्य ठिकानों पर छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंच गई थी। एहतियात बरतते हुए ईडी द्वारा छापामार कार्यवाही से पहले विधायक के घर में लगे सीसीटीवी कनेक्शन को काट दिया गया है।
कानपुर के जाजमऊ स्थित इरफान सोलंकी के घर पर ईडी की टीमों के साथ भारी फोर्स भी तैनात कर दी गई है। उल्लेखनीय है की जबरन वसूली, आगजनी, गैंगस्टर और फर्जीवाड़े के कई मुकदमों में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान पहले से ही जेल में बंद है।