ED ने धन शोधन मामले में महबूबा की मां को भेजा समन

ED ने धन शोधन मामले में महबूबा की मां को भेजा समन

नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मां को ईडी ने धन शोधन मामले में 14 जुलाई को पेश होकर अपना बयान दर्ज करने के लिए नया समन भेजा है।

समन के अनुसार गुलशन नज़ीर को श्रीनगर स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में सहायक निदेशक सुनील कुमार मीणा जो कि मामले में जांच अधिकारी (आईओ) हैं के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

महबूबा मुफ्ती ने आज ट्वीट कर कहा, "ईडी ने मेरी मां को अज्ञात आरोपों के लिए व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए समन भेजा है। भारत सरकार राजनीतिक विरोधियों को डराने-धमकाने के अपने प्रयासों में वरिष्ठ नागरिकों को भी नहीं बख्शती। अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और ईडी जैसी एजेंसियां उनको फायदा पहुंचाने का उपकरण है।"

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top