केजरीवाल को समन देने वाली ईडी का पंजाब में छापा- MLA के घर रेड
मोहाली। देश की राजधानी दिल्ली में होना बताएं जा रहे कथित शराब घोटाले की जांच की आंच अब दिल्ली से होती हुई पंजाब तक पहुंच गई है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायक के घर पर छापामार कार्यवाही करते हुए सघन जांच पड़ताल की जा रही है।
मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने राजधानी दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह के मोहाली स्थित आवास पर छापामार कार्यवाही शुरू की है। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों के साथ पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने विधायक के आवास को चारों तरफ से घेर लिया है। किसी को भी एमएलए आवास के भीतर आने जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तलब करते हुए उन्हें समान भेजा है। आप के राष्ट्रीय संयोजक को केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा अगले महीने की 2 नवंबर को पेश होने के लिए कहा गया है। इस मामले में सीबीआई पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है। लेकिन अब पहली बार अरविंद केजरीवाल का प्रवर्तन निदेशालय के सवालों से सामना होने जा रहा है।