हीरो बाइक कंपनी के चेयरमैन के ठिकानों पर ईडी का छापा- मनी लांड्रिंग...

हीरो बाइक कंपनी के चेयरमैन के ठिकानों पर ईडी का छापा- मनी लांड्रिंग...

नई दिल्ली। देश में दोपहिया वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी हीरो बाइक कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी चेयरमैन एवं अन्य के खिलाफ छापामार कार्यवाही शुरू करते हुए कार्यकारी चेयरमैन एवं अन्य के ठिकानों को जनता के साथ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तलाशा जा रहा है। धन शोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत दिल्ली और गुरुग्राम स्थित कार्यकारी चेयरमैन के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी चेयरमैन पवन मुंजाल एवं अन्य के खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत उनके दिल्ली एवं गुरुग्राम स्थित ठिकानों पर तलाशी अभियान का काम शुरू किया है। यह जांच राजस्व खुफिया निदेशालय डीआरआई की मुंजाल के कथित करीबी एक व्यक्ति के खिलाफ की गई शिकायत के बाद आरंभ की गई है, जिसके खिलाफ अघोषित विदेशी मुद्रा रखने के आरोप में जांच-पड़ताल की कार्यवाही की गई थी। इस दौरान हाथ लगे तथ्यों के आधार पर आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के सिलसिले में पिछले साल के मार्च महीने में पवन मुंजाल एवं उनकी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ छापे की कार्यवाही की थी।


उल्लेखनीय है कि वर्ष 2001 में एक कैलेंडर वर्ष में यूनिट वॉल्यूम बिक्री के मामले में हीरो बाइक बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बन गई थी और उसी समय से लगातार पिछले 20 साल से यह कंपनी देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बनी हुई है। हीरो मोटोकॉर्प एशिया, अफ्रीका और दक्षिण तथा मध्य अमेरिका के 40 देशों में अपनी बाइकों की बिक्री करते हुए वहां पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top