पूर्व CM की करीबी MLA के घर ED की रेड - आरा से पटना तक छापे
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लाल यादव के करीबी पूर्व विधायक की एमएलए पत्नी के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आरा से लेकर पटना तक छापे डाले जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर की जा रही इस छापा मार कार्यवाही के बाद राजनीतिक हल्कों में हड़कंप मच गया है।
मंगलवार को दिन की शुरुआत प्रवर्तन निदेशालय की ओर से राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीम एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लाल यादव के करीबी पूर्व विधायक अरुण यादव के आगी गांव स्थित आवास पर छापामार कार्यवाही से की गई है।
जानकारी मिल रही है कि आवाजस पर ना तो पूर्व विधायक अरुण यादव मौजूद है और ना ही उनकी एमएलए पत्नी किरण देवी। लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों के साथ प्रवर्तन निदेशालय की टीम मौके पर मौजूद रहकर पूछताछ करते हुए छापा मार कार्यवाही कर रही है।
प्रवर्तन निदेशालय की 10 सदस्यीय टीम राष्ट्रीय जनता दल की विधायक किरण देवी के घर मौजूद रहकर वहां मिले कागजात एवं दस्तावेजों को खंगालने के अलावा एमएलए के बेटे से पूछताछ कर रही है। बाहर पहरा दे रही पुलिस किसी को भी अंदर आने जाने की अनुमति नहीं दे रही है।