राशन डीलरों की दुकानों, गोदामों, फूड इंस्पेक्टर के ठिकानों पर ED का...

राशन डीलरों की दुकानों, गोदामों, फूड इंस्पेक्टर के ठिकानों पर ED का...

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हुए राशन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कई स्थानों पर छापा मार कार्यवाही किए जाने से राशन डीलरों के साथ आपूर्ति विभाग से जुड़े लोगों के साथ नेताओं में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा पश्चिम बंगाल के जाॅयनगर, देगंगा, कल्याणी और बसंती आदि इलाकों में राशन की दुकान करने वाले कारोबारियों के घरों एवं गोदामों के अलावा फूड इंस्पेक्टर के घर और एक कोऑपरेटिव बैंक शाखा पर छापामार कार्यवाही करते हुए गहनता के साथ तलाशी ली जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों द्वारा की जा रही छापामार कार्यवाही का मकसद करोड़ों रुपए के घोटाले के लिंक को जांच पड़ताल करते हुए उजागर करना है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में हुए राशन घोटाले में पूर्व खाद्य मंत्री ज्योति प्रिय मलिक को पिछले साल के अक्टूबर महीने में गिरफ्तार किया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top