पीएम मोदी को अलोकतांत्रिक खाने वाले सोरोस के ठिकानों पर ED की रेड

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अलोकतांत्रिक बताने वाले अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस से जुड़े एनजीओ पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा छापामार कार्यवाही की गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी की इस कार्यवाही से चारों तरफ हड़कंप मच गया है।
मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा बेंगलुरु स्थित जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन, ओपन सोरोस फाउंडेशन तथा एमनेस्टी इंटरनेशनल के दफ्तरों पर पुलिस सुरक्षा के बीच छापामार कार्यवाही की गई है।
केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों द्वारा एमनेस्टी और ह्यूमन राइट्स वॉच के पूर्व एवं वर्तमान कर्मचारियों के घरों को भी खंगाला जा रहा है।
मिल रही खबरों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से यह कार्यवाही विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन को लेकर अंजाम दी गई है।
अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस से जुड़े एनजीओ के ठिकानों पर की जा रही छापामार कार्यवाही को लेकर फिलहाल ओएसएफ की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।