ड्रग्स तस्करी मामले को लेकर ED की 20 से भी ज्यादा स्थानों पर रेड

ड्रग्स तस्करी मामले को लेकर ED की 20 से भी ज्यादा स्थानों पर रेड

चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत राज्य के बीच से भी ज्यादा स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 20 से भी ज्यादा स्थानों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी मामले को लेकर सर्च अभियान चलाया है।

मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत राज्य के बीच से भी ज्यादा स्थानों पर छापामार कार्यवाही शुरू की गई प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी मामले को लेकर तमिलनाडु में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

ड्रग्स तस्करी के इस मामले में डीएम के नेता रहे जाफर सादिक भी आरोपी है और उसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मार्च महीने में मुकदमा दर्ज किया था। इससे पहले जाफर सादिक को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा ड्रग्स तस्करी के मामले में अरेस्ट किया गया था। जाफर सादिक के ऊपर ड्रग्स तस्करी को लेकर दो बार सात-सात लाख रुपए का ट्रांजैक्शन करने का आरोप है।

Next Story
epmty
epmty
Top