कांग्रेस अधिवेशन से पहले ईडी की कई नेताओं के घर छापेमारी

कांग्रेस अधिवेशन से पहले ईडी की कई नेताओं के घर छापेमारी

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने छत्तीसगढ़ में हुए कोयला घोटाले को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एक्शन लेते हुए 14 स्थानों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही शुरू की है। कई शहरों में हुई छापामार कार्यवाही से राजनीतिक हलकों में हलचल शुरू हो गई है।

सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कई नेताओं के आवास और दफ्तरों पर छापा मार कार्यवाही को अंजाम देना शुरू किया है। तकरीबन 14 स्थानों पर छापामार कार्यवाही शुरू करते हुए नेताओं के मकानों एवं दफ्तरों में दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।

प्रवर्तन निदेशालय की यह छापामार कार्यवाही ऐसे समय पर अंजाम भी जा रही है जब राज्य में कांग्रेस का अधिवेशन शुरू होने जा रहा है। आगामी 24 फरवरी से लेकर 26 फरवरी के मध्य आयोजित होने वाले अधिवेशन में कांग्रेश के तकरीबन 10000 पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता शामिल होने जा रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने प्रवर्तन निदेशालय की टीमों की ओर से शुरू की गई छापामार कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा है कि राजधानी रायपुर के अलावा दुर्ग जनपद में इसे अंजाम दिया जा रहा है।

जानकारी मिल रही है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सनी अग्रवाल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, कांग्रेस नेता आरपी सिंह और विनोद तिवारी आदि के मकानों पर यह छापामार कार्यवाही की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top