पूर्व मंत्रियों एवं ठेकेदारों के घर ईडी के छापे- करीबी भी रडार पर

पूर्व मंत्रियों एवं ठेकेदारों के घर ईडी के छापे- करीबी भी रडार पर

चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कांग्रेस की मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री रहे नेताओं के अलावा वन विभाग के कुछ ठेकेदारों एवं उनके करीबियों के घर छापा मार कार्यवाही की जा रही है‌। बड़े पैमाने पर की गई इस छापामार कार्यवाही से अब चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है।

बृहस्पतिवार को पंजाब में मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के वन मंत्री रह चुके साधू सिंह धर्मसोत और संगत सिंह के घर पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापा मार कार्यवाही के काम को अंजाम दिया जा रहा है।

प्रवर्तन निदेशालय की टीमें कई गाड़ियों में सवार होकर सेंट्रल रिज़र्व फोर्स के जवानों को साथ लेकर दोनों पूर्व मंत्रियों के घर पहुंची है‌। इन दोनों मंत्रियों के अलावा जंगलात विभाग के कुछ ठेकेदारों एवं करीबियों के घर पर भी परिवर्तन निदेशालय द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है।

घरों के अंदर मौजूद टीम लगातार तलाशी लेते हुए किसी को भी घर के अंदर और बाहर जाने की इजाजत नहीं दे रही है। प्रवर्तन निदेशालय की कुछ टीम पूर्व मंत्री धर्मसोत के करीबी और जंगलात विभाग के एक ठेकेदार हर मोहिंदर सिंह और खन्ना स्थित एक करीबी तथा कुछ अन्य अफसर के घर पर भी छापा मार कार्यवाही कर रही है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान की सरकार सत्य में आने के बाद विजिलेंस विभाग ने मुकदमा दर्ज करते हुए तत्कालीन मंत्री साधू सिंह धर्मसोत समेत उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था जिनके यहां आज छापामार कार्रवाई की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top