कांग्रेस MLA की कोठी पर ED का छापा- खंगाला जा रहा मकान

कांग्रेस MLA की कोठी पर ED का छापा- खंगाला जा रहा मकान

टीकमगढ़। कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कांग्रेस विधायक के आवास पर छापामार कार्यवाही करते हुए असम में दर्ज हुए 420 के मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर रखी है। पिछले तकरीबन 6 महीने से फरार चल रहे विधायक के आवास के बाहर पुलिस की चौकसी के बीच अधिकारियों द्वारा एमएलए के मकान को खंगाला जा रहा है।

बुधवार को टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है। जानकारी मिल रही है कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने यह छापामार कार्यवाही विधायक और राज्य के मंत्री रहे यादवेंद्र सिंह बुंदेला के लाल दरवाजा स्थित आवास पर सवेरे आरंभ की है।

टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रोहित ने बताया है कि केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय विधायक के आवास की जांच कर रही है। मकान के बाहर सीआरपीएफ तथा मध्य प्रदेश पुलिस के सशस्त्र जवान मौके पर तैनात किए गए जो किसी को भी अंदर अथवा बाहर नहीं जाने दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही के बाद इस मामले की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top