मंत्री के भाई के घर समेत 20 स्थान पर ED के छापे- मचा हड़कंप
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले सक्रिय हुई प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने झारखंड की राजधानी रांची और चाईबासा समेत 20 स्थानो पर दबिश देते हुए छापामार कार्यवाही का काम शुरू किया है। हेमंत सोरेन सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री के पीएस के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है।
सोमवार को झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथलेश ठाकुर के पीएस हरेंद्र सिंह के किसानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मार कार्यवाही का काम शुरू किया है।
इसके अलावा आईएएस मनीष रंजन के करीबी एवं मंत्री के भाई विनय ठाकुर के अलावा कई इंजीनियर के घर पर भी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है।रांची में जल जीवन मिशन में हुई अनियमितताओं से जुड़े मामले को लेकर मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड, इंद्रपुरी और चायबासा में छापा मार्ग कार्रवाई चल रही है। फिलहाल छापामार कार्यवाही वाले स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है।