गृह राज्यमंत्री एवं उनके करीबियों पर ED का छापा- मचा हड़कंप

गृह राज्यमंत्री एवं उनके करीबियों पर ED का छापा- मचा हड़कंप

जयपुर। राजधानी दिल्ली से चलकर राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव एवं उनके करीबियों के ठिकानों पर रेड डालते हुए जांच की बड़ी कार्यवाही आरंभ कर दी है। गृह राज्यमंत्री एवं उनके करीबियों के ठिकानों पर ईडी की रेड की कार्यवाही के बाद चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है।

मंगलवार को राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव एवं उनके करीबियों के ठिकानों पर राजधानी दिल्ली से चलकर राजस्थान पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मार कार्यवाही शुरू की है।

मंगलवार की सवेरे गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकाने पर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने रेड की कार्यवाही आरंभ कर रखी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कोटपूतली एवं बहरोड स्थित राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया है।

हालांकि प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों की ओर से इस छापामार कार्यवाही को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन प्रवर्तन निदेशालय की टीम दस्तावेज एवं अन्य महत्वपूर्ण चीजें अपने कब्जे में लेकर गहनता के साथ जांच पड़ताल कर रही है।




Next Story
epmty
epmty
Top