ED का अब आप MLA के घर डेरा- मनी लांड्रिंग के मामले में चल रही जांच
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के एक और नेता के खिलाफ कार्यवाही शुरू करते हुए उसके घर पर डेरा डाल दिया है। मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर छापा मार कार्यवाही करने वाली ईडी की टीम अब अमनतुल्ला खान के घर को खंगालने में लगी हुई है।
मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आम आदमी पार्टी के एक और नेता के खिलाफ छापामार कार्यवाही शुरू की गई है। मनी लांड्रिंग से जुड़े एक मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर छापा मारा है।
दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो की तरफ से दिल्ली वक्फ बोर्ड में नौकरियों में अनियमितताओं से जुड़ी दो एफआईआर के तहत प्रवर्तन निदेशालय द्वारा यह छापामार कार्यवाही की गई है।
आम आदमी पार्टी के विधायक के घर आज हुई छापामार कार्यवाही से पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 4 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर 10 घंटे तक छापेमारी करने के बाद सांसद को गिरफ्तार कर लिया था।