रांची में फिर ED की दस्तक- झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता के घर छापेमारी

रांची में फिर ED की दस्तक- झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता के घर छापेमारी

रांची। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक बार फिर से झारखंड में अपनी आमद दर्ज कराते हुए जमीन घोटाला मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता के घर समेत नौ ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही के काम को शुरू किया है। इसी मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।

मंगलवार को झारखंड की राजधानी रांची में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापा मार कार्यवाही करते हुए जमीन घोटाले से जुड़े मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतू तिर्की के घर समेत नौ ठिकानों पर जांच पड़ताल शुरू की गई है।

मंगलवार की सवेरे कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों की अलग-अलग टीमों ने रांची के तुपुदाना, बरियातू मोरहाबादी और पंडरा इलाके में जमीन घोटाले से जुड़े मामले को लेकर छापा मार कार्यवाही का काम शुरू किया है।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जिस भूमि घोटाले के मामले को लेकर आज यह छापा मार कार्यवाही की जा रही है इसी मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन को अरेस्ट कर प्रवर्तन निदेशालय जेल भेज चुकी है। जेल जाने की वजह से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था।

Next Story
epmty
epmty
Top