ईडी ने सब खंगाल डाला- आप मंत्री ने पूछा- क्या मिला बाबा जा का ठुल्लू?

ईडी ने सब खंगाल डाला- आप मंत्री ने पूछा- क्या मिला बाबा जा का ठुल्लू?

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली सरकार के मंत्री के घर की गई छापामार कार्यवाही खत्म हो गई है। तकरीबन 22 घंटे तक लगातार मंत्री के घर की तलाशी लेने वाले ईडी के अफसर आज तड़के मंत्री के घर से निकलकर अपनी राह पर चले गए हैं। ईडी ने मंत्री के सरकारी आवास समेत नौ ठिकानों पर नॉनस्टॉप छापामारी की थी।

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद के घर अंजाम दी जा रही प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी खत्म हो गई है।

22 घंटे तक लगातार तलाशी लेने वाले ईडी के अफसर आज तड़के उनके आवास से बाहर निकले हैं। बृहस्पतिवार से छापा मार कार्यवाही करने के काम में जुटी ईडी की टीम के घर से निकलकर जाने के बाद तुरंत बाद दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद ने दावा किया है कि ईडी के अफसरों ने उनके पूरे घर की तलाशी ली है, लेकिन कहीं पर भी उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लग सका है।

मंत्री का आरोप है कि सरकारी जांच एजेंसी द्वारा यह छापामार कार्रवाई सिर्फ परेशान करने के लिए अंजाम दी गई है। हालातों को देखकर ऐसा लग रहा है कि अब इस देश में सच बोलना और दलितों की राजनीति करना तथा काम की राजनीति करना गुनाह बन गया है।

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री ने कहा है कि कस्टम के जिस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा यह सारी कार्यवाही करने की बात कही जा रही है, वह तकरीबन 20 साल पुराना है और सुप्रीम कोर्ट तक से इस बाबत फैसला आ चुका है। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा है कि यह लोग आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी की वजह से उनकी सांस फूली जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top