ज्वेलर्स से घूस ले रहा ED का असिस्टेंट डायरेक्टर किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। मनी लांड्रिंग के मामलों को लेकर कार्यवाही करने का दावा करने वाली प्रवर्तन निदेशालय के असिस्टेंट डायरेक्टर को ज्वेलर्स से 20 लाख रुपए की भारी भरकम घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
बृहस्पतिवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत प्रवर्तन निदेशालय के असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप सिंह यादव को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय का असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप सिंह यादव एक ज्वेलर्स से मनी लांड्रिंग के एक मामले में राहत देने की एवज में 20 लाख रुपए की घूस ले रहा था। रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए प्रवर्तन निदेशालय के असिस्टेंट डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है।
सीबीआई के अधिकारी के मुताबिक उन्हें घूसखोरी को लेकर एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके लिए एक टीम बनाकर मामले की जांच की गई और असिस्टेंट डायरेक्टर को घूस खोरी के मामले में लिप्त पाए जाने के बाद बिछाएंगे जाल के मुताबिक रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ अरेस्ट किया गया है।