ED ने फिर बढ़ाई केजरीवाल की टेंशन- 8वां समन भेज फिर बुलाया
नई दिल्ली। राजधानी में होना बताए जा रहे शराब नीति घोटाला मामले में पीछा कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से समन भेजा है। आठवां समन भेजने वाली ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है।
मंगलवार को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से समन भेजा गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आज आठवां समन भेजा गया है। जांच एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल को 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।
उल्लेखनीय है कि शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समन दिए जाने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे। जांच एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल को 22 फरवरी को सातवां सामान भेजकर 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। अभी तक अरविंद केजरीवाल एक मर्तबा भी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं।