EC की आशंका साबित हुई सही- बम ब्लास्ट में पांच हुए घायल

EC की आशंका साबित हुई सही- बम ब्लास्ट में पांच हुए घायल

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 की काउंटिंग को लेकर इलेक्शन कमिशन की ओर से जताई गई हिंसा की आशंका पश्चिम बंगाल में फिलहाल सही साबित होती लग रही है। राज्य के साउथ 24 परगना के भांगर में हुए बम धमाके की चपेट में आकर पांच लोग घायल हुए हैं। ब्लास्ट का यह हादसा बम बनाने के दौरान होना बताया जा रहा है। हादसे में घायल हुए लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

मंगलवार को लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत देशभर की 542 सीटों की काउंटिंग निरंतर जारी है। लेकिन काउंटिंग के एक दिन पहले सोमवार की रात पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जनपद के भांगर में हुए बम धमाके ने इलेक्शन कमिशन की उस आशंका को सही साबित कर दिया है, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना के दौरान राज्य में हिंसा की आशंका जताई थी।

बम बनाने के दौरान होना बताए जा रहे ब्लास्ट के इस हादसे की चपेट में आकर घायल हुए पांच लोगों को कोलकाता के एसएसकेएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल हुए लोगों में इंडियन सेकुलर फ्रंट का पंचायत सदस्य भी शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top