टैंकर की टक्कर से धूं धूंकर जली ईको वैन- होली मनाने आ रहे 19 लोग..

टैंकर की टक्कर से धूं धूंकर जली ईको वैन- होली मनाने आ रहे 19 लोग..

पलवल। एक्सप्रेस वे पर होली के मौके पर हुए बड़े हादसे में होली का त्यौहार मनाने के लिए अपने घर आ रहे लोगों की ईको वैन में तेजी के साथ आए कैंटर ने साइड मार दी, जिससे कार में आग लग गई। धूं-धूंकर जल रही वैन में सवार 19 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें बच्चे एवं महिलाएं भी शामिल है।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रहने वाले मजदूर परिवार होली का पर्व मनाने के लिए ईको कार में सवार होकर महेंद्रगढ़ से चलकर अमरोहा जा रहे थे, जैसे ही उनकी गाड़ी हरियाणा के पलवल में केएमपी एक्सप्रेस वे पर मिंडकोला गांव के पास पहुंच तो उसी समय पीछे से तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आ रहे कैंटर ने ईको कार में टक्कर मार दी।

कैंटर गाड़ी को काफी दूर तक ईको कार अपने साथ घसीटते ले गया। टक्कर के बाद ईको कार में आग लग गई। इस दौरान कैंटर से भी धुआं निकलने लगा। कैंटर का ड्राइवर अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल हुए 19 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है । पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करके फरार हुए ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top