विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए EC की टीम पहुंची भोपाल
भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है जिसकी समीक्षा के लिए चुनाव आयोग का दल सोमवार को भोपाल पहुंच गया है। इसी के चलते मुख्य चुनाव आयुक्त और निर्वाचन आयुक्त प्रदेश के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव तैयारी पर चर्चा करने वाले है। बता दें कि राजा भोज एयरपोर्ट पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अन्य अफसरों की टीम ने अगवानी की।
दरअसल भोपाल पहुंचा चुनाव आयोग का दल 6 सितंबर तक भोपाल में रहकर चुनावी तैयारी की समीक्षा करेंगा। जिसके चलते मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अरुण कुमार पांडे आज सबसे पहले प्रदेश के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव के लिए की जाने वाली तैयारियों को लेकर वार्ता करेंगे। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन चुनावी व्यवस्था को लेकर चुनाव आयोग की फुल बेंच को प्रेजेंटेशन देगे फिर मतदाता जागरूकता और स्वीप संबंधी गतिविधियों को लेकर चुनाव आयोग की टीम कार्यक्रमों में शामिल होगी और मंगलवार को सभी जिलो के कलेक्टर और एलपी एक साथ चुनावी व्यवस्थाओ का जायजा लेगे।
इसी के चलते दल के सदस्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात करेंगे। आपको बता दें कि चुनाव आयुक्त की बैठक शुरू होने के पहले ही कई अधिकारियों की टीम भोपाल पहुंच गई थी। जिसमें मनोज कुमार साहू उप आयुक्त चुनाव आयोग, अनुज कुमार चांडक संयुक्त संचालक चुनाव आयोग, अमित कुमार सचिव चुनाव आयोग, सीनियर चुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा और सीनियर चुनाव आयुक्त नितेश व्यास शामिल आदि शामिल थे।