लगे भूकंप के झटके- कंपन होते ही घरों से बाहर निकले लोग- बोले एडीएम
खंडवा। भूकंप के झटके महसूस होते ही घरों के भीतर मौजूद लोग अनहोनी की आशंका से बुरी तरह कांपते हुए अपने घरों से बाहर निकल आए। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। एडीएम के मुताबिक भूकंप के इस मामले को लेकर किसी तरह के जान माल के नुकसान जानकारी सामने नहीं आई है।
शुक्रवार को खंडवा के नागचून रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कीर्ति नगर, नवकारनगर, गुलमोहर कॉलोनी, आनंद नगर, माता चौक, इमली पुरा, हातमपुरा , सिंघातलाई और छैगांवमाखन समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
रिक्टर पैमाने पर आज आए भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी मापी गई है। भूकंप का केंद्र खंडवा से 10 किलोमीटर दूर रहा है। भूकंप के झटके महसूस होते ही इलाके के लोग डर की वजह से अपने घरों से बाहर निकल आए थे।
एडीएम काशीराम बडोले के मुताबिक स्थानीय मौसम विभाग ने भूकंप की तीव्रता 3.6 होना बताई है और यह भूकंप केवल कंपन तक सीमित रहा है। फिलहाल कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।