भूकंप के झटको ने अटका दी सांसें- धरती हिलते ही घरों से निकले लोग
मुंबई। धरती के नीचे हलचल महसूस होते लोगों की सांसें हलक के भीतर अटक गई। भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने घरों से निकलकर बाहर खुले मैदान और सड़क पर आ गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है।
सोमवार को नेशनल सेंटर पर फाॅर सीस्मोलॉजी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज सवेरे महाराष्ट्र के हिंगोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.5 तीव्रता वाले इस भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों के भीतर जान और माल के जाने की दहशत पसर गई। अनहोनी की आशंका के चलते भूकंप के झटको से घबराए लोग अपने घरों से निकलकर बाहर खुले मैदान अथवा सड़क पर आ गए।
भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर होना बताई जा रही है, जिसका केंद्र हिंगोली में था। भूकंप के झटके बंद होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
Next Story
epmty
epmty