7.7 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही- घर एवं मंदिर टूटे- इमारत के मलबे..

7.7 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही- घर एवं मंदिर टूटे- इमारत के मलबे..

नई दिल्ली। म्यांमार एवं बैंकॉक में आए भूकंप ने चारों तरफ भारी तबाही मचाई है। धरती के नीचे हुई हलचल की वजह से जहां म्यांमार में घर और मंदिर टूट कर गिर गए हैं, वहीं थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में इमारत गिरने से 43 लोग मलबे में दब गए हैं। तीन लोगों की मौत होना बताई गई है।


शुक्रवार को म्यांमार में 11 बजकर 50 मिनट पर आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने चारों तरफ तबाही का आलम पैदा कर दिया है। हालांकि आज आई आपदा में म्यांमार में कितना नुकसान हुआ है आधिकारिक तौर पर अभी इसकी जानकारी नहीं आ पाई है। लेकिन कई घरों एवं मंदिरों के भूकंप की चपेट में आकर गिरने की खबरें मिल रही है।

उधर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अंडर कंस्ट्रक्शन इमारत के गिरने से 43 लोग उसके मलबे में दब गए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत होना बताई गई है। पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।


आज आए भूकंप का असर भारत, थाईलैंड, बांग्लादेश और चीन समेत पांच देशों में रहा है। हालात ऐसे बने हैं कि सैकड़ो लोग भूकंप से घबराकर अपने घरों एवं दफ्तरों से बाहर निकाल कर किसी खुले मैदान अथवा सड़क पर आ गए थे।

भूकंप की वजह से हुई बड़ी तबाही के चलते थाईलैंड की प्रधानमंत्री ने देश में आपातकाल डिक्लेयर कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top