कई इलाकों में आया भूकंप- 12 मिनट के भीतर दो बार झटके किए महसूस

कई इलाकों में आया भूकंप- 12 मिनट के भीतर दो बार झटके किए महसूस

छत्तीसगढ़। जगदलपुर के कई इलाकों में 12 मिनट के अंतराल के भीतर दो बार भूकंप के झटके महसूस होने के बाद हडकंप में आए लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। जिसके चलते काफी समय तक भूकंप प्रभावित इलाकों में भरी गहमागहमी बनी रही है।

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के आमागुड़ा, कुम्हार पारा, पथरागुडा के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में शामिल आडावाल, सेमरा एवं करकापाल आदि इलाकों में भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

बुधवार की रात 12 मिनट के अंतराल के भीतर भूकंप के दो बार झटके महसूस होते ही इन इलाकों में रह रहे लोग अपने घरों से निकलकर बाहर खुले मैदान अथवा सड़क पर आ गए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने मैनुअल तरीके से गणना करने के बाद बताया है कि जगदलपुर से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में 5 किलोमीटर गहराई पर 2.6 तीव्रता का भूकंप आया है।

Next Story
epmty
epmty
Top